पति ने खुद के परिवार पर किया हमला…बेटी की जान ले ली… पत्नी सहित 2 बेटी गंभीर रूप से घायल…आरोपी पति गिरफ्तार….

भिलाई. पति ने खुद के परिवार पर हमला कर बेटी की जान ले ली तो वही उसके हमले से पत्नी सहित 2 बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसमे 2 को हालत नाजुक बताई जा रही है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक  दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि खुर्सीपार पुलिस को आज प्रातः 04:00 बजे सूचना मिला कि केएलसी खुसीपार का रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार में पत्नि और तीन बच्चियों पर अपने घर में रखे तलवार से प्राणघातक हमला किया है. पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल जाने वाले मार्ग पर अमरदेव राय भागते हुये दिखा जिसे पकड़ कर वाहन से घटनास्थल पहुंचे जहा पर मोहल्ले के लोगो ने बताया कि अमरदेव ने ही बेटी तथा पत्नि को मारना बताया गया जहा से देवती राय (पत्नी), वंदना, ज्योति मंडली, प्रीती की गंभीर हालत में होने पर पेट्रोलिंग वाहन से चारो को शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया जहां डॉक्टर ने ज्योति राय को मृत घोषित बताया गया पत्नी सहित 3 की हालत गंभीर स्थिति होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा पर प्राथमिक उपचार उपरांत शकराचार्य अस्पताल जुनवानी भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल युनिट रायपुर एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा घटना का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया गया पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी की बड़ी बेटी घर के पीछे रहने वाले लड़के अभिषेक सिंह से विवाह कर ली थी. उसके बाद से आरोपी के घर उसकी लड़की का आना जाना बिल्कुल बंद था किंतु आरोपी की पत्नि का पेट का ऑपरेशन होने के बाद अपनी बड़ी बेटी वंदना को देखभाल हेतु उसके ससुराल केएलसी खुर्सीपार से अपने घर केएलसी खुर्सीपार दुसरी गली जहां रहती थी यहां बुला लिया था और आरोपी गुजरात ट्रक लेकर गया हुआ था जो उसके परिवार वालो ने बताया कि वंदना को घर बुला लिये है अभी यहीं रहेगी और आरोपी को उसके परिवार वालो के द्वारा कहा गया कि वंदना आ गयी है और हम लोग फिलहाल उसे रखेंगे और जब आरोपी ने विरोध किया तो उसके परिवार वाले पत्नि एवं बेटी कहने लगे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे। तब आरोपी बहुत नाराज हो गया, भागी हुई लड़की के घर में रहने तथा परिवार वालो के द्वारा उसका पक्ष लेने तथा आरोपी को अपमानित करने से आरोपी द्वारा घटना के तीन दिवस पूर्व घटना कारित करने का निश्चय कर लिया तथा अपने पास रखी पुरानी तलवार को छिपाकर छावनी चौक में धार करवाया और अपने कमरे के बिस्तर के सिरहाने छिपाकर हत्या कारित करने के नियत से रख लिया. रात को आरोपी नियत दिनों के अनुसार तलवार छुपाकर सोया था तथा आरोपी की पत्नि एवं तीनों बेटी, आरोपी का बेटा एवं नाती दुसरे कमरे मे सोये थे। जहां की लाईट बंद थी आरोपी ने निर्धारित ढंग से बच्चों के कमरे में जाकर अपने दोनो हाथ से तलवार पकडे पलंग के बीच जमीन मे सो रही अपनी बेटी को पैर से ठोकर मार तथा चिल्ला कर उठाते हुये तलवार से हमला किया गया। जिस पर चिख-चिल्लाहट की आवाज सुन आरोपी की पत्नि एवं अन्य दोनो बेटीया आरोपी की तरफ बढ़ने रोकने पर आरोपी द्वारा सभी पर ताबडतोड चार किये गये जब धारो जमीन परं धराशायी हो गये, तब आरोपी पीछे का दरवाजा से निकल भगा फिलहाल आरोपी के निशांदेही पर आलाजरब जप्त कर अग्रिम जांच विवेचना जारी है.