SECL से लोहा व तांबा चोरी करते 5 आरोपी गिरफ्तार.. 2 लाख 57 हजार 7 सौ रूपये रूपये कीमत के लोहा, तांबा,LPG आक्सीजन सिलेंडर के साथ 2 मोटर सायकल बरामद…

सूरजपुर. विश्रामपुर एसईसीएल के शक्ति ड्रगलाईन मशीन से लोहा व तांबा चोरी करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2,57,700 रूपये कीमत के वस्तु व मोटर सायकल जप्त की है। रात्रि गश्त के दौरान विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गांगीकोट शक्ति ड्रगलाईन के पास कुछ लोग गैस कीट व गैस कटर का उपयोग कर मशीन को काटकर उसके अंदर घुसकर मशीनों व तांबा तार की चोरी कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे हलाकि पुलिस ने मुकेश सोनी पिता स्व. जगबंधन सोनी 28 वर्ष निवासी केनापारा, बनारसी यादव पिता बसंत 37 वर्ष निवासी रामनगर, संतोष सिंह उर्फ गुड मार्निंग पिता ललन सिंह 20 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती विश्रामपुर, आकाश सोनी पिता राजकुमार 32 वर्ष निवासी जेएमक्यू कालोनी विश्रामपुर व अमीरउल्ला खान उर्फ सुखल पिता सहदुल्ला खान 46 वर्ष निवासी आरटीआई कालोनी विश्रामपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से कापर वायर 20 मीटर वजनी करीब 3 क्वींटल, एलपीजी सिलेण्डर 1 नग, मशीन का कटिंग हुआ लोहे का पार्ट वजनी करीब 90 किलो, 1 नग चैन पुल्ली, 1 नग आक्सीजन सिलेण्डर मय पाईप नोजल कटर, 2 नग मोटर सायकल, 1 नग तांबे का प्लेटनुमा टुकड़ा 40 किलो कुल कीमत करीब 2 लाख 57 हजार 7 सौ रूपये का जप्त किया गया। आरोपियों के द्वारा एसईसीएल कंपनी द्वारा खुदाई हेतु उपयोग किए जाने वाले मशीन ड्रगलाईन जो लोकसम्पत्ति की श्रेणी में आता है उसे नुकसान पहुंचाते हुए उसके बाहरी आवरण को गैस कटर से काटकर मशीन के अंदर प्रवेश कर लोहा व तांबा चोरी करने पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए पांचों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई प्रवीण राठौर, शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, रामनिवास तिवारी, आरक्षक ललन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, राकेश यादव, आसिफ अख्तर, प्यारे राजवाड़े, मनोज शर्मा, विजय साहू, अभिमन्यू पैंकरा, हेरमन टोप्पो व खेलसाय राजवाड़े सक्रिय रहे।