भैयाथान. स्वर्गीय लाल अवधेश्वरी प्रताप सिंह के स्मृति में जागृति युवा क्रिकेट क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच सोनभद्र व अंबिकापुर के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि लाल विंधेश्वरी प्रताप सिंहदेव,राजमाता प्रभा देवी,विशिष्ठ अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह व अध्यक्षता एसडीएम सागर सिंह ने की।टॉस जीतकर सोनभद्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्वॉयज क्लब अंबिकापुर ने एक बाल शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार एक लाख व शील्ड उपविजेता टीम को पचास हजार व शील्ड देकर अतिथियों ने पुरष्कृत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाल विधेश्वरी प्रताप सिंह ने कहा कि खेल बड़ा मार्मिक होता है।इसके अनेक रूप होते है।यह बचपन से वृद्धावस्था तक खेली जाती है। खेल को नियमावली से खेले तो खेल है अन्यथा खिलवाड़ है।प्रेम से खेलो तो एक दूसरे से मिलने का अवसर है।अन्यथा गोली बारूद का रूप ले लेता है।एसडीएम सागर सिंह ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सीख लेने की जरूरत है।कमियों को दूर करना चाहिए जिससेभविष्य में बेहतर किया जा सके।उन्होंने शानदार खेल के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन के लिए जमकर सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। जेवाईसीसी के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिता की प्रेरणा व मार्गदर्शन से आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं।राजपरिवार के होने के बाद भी मुझे सदैव अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया करते थे। काफी वर्षो से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जेवाईसीसी द्वारा यहां पर कराया जा रहा है।इस आयोजन में क्रिकेट क्लब के प्रत्येक सदस्यों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। क्रिकेट आज जनमानस में बसा हुआ है,आज का यह सबसे लोकप्रिय खेल हो चुका है।इस टूर्नामेंट में प्रसाशनिक अधिकारियों व विभागों का सराहनीय योगदान रहा,जीत हार खेल का हिस्सा है।विजेता व उपविजेता को बधाई दी। मैच के अंपायर रूपेंद्र सोनी,श्याम सिंह,कॉमेंटेटर अभय वर्मा, घनश्याम सिंह,रज्जाक अंसारी रहे।इन दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष विधात्री अखिलेश प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,बिजेंद्र प्रताप सिंह,सुनील साहू,राजू गुप्ता,अभय प्रताप सिंह,कृष्ण मुरारी साहू,शांतनु गोयल,तहसीलदार ओपी सिंह,खण्ड चिकित्सा अधिकारी उत्तम सिंह,टीआई नरेंद्र सिंह, डॉ तोपान सिंह,सचिव आनंद सिंह,राधे कृष्ण तिवारी,किशन अग्रवाल, व आयोजन समिति के सदस्य शिवम सिंह,अजय यादव,गौसुल वरा, रज़ाक अंसारी,घनश्याम सिंह,विपिन चौबे,अभय वर्मा,विद्या चरण चतुर्वेदी, रूपेंद्र सोनी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।