भैयाथान. विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमड़ी में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि पं अशोक शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे,जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह थे।विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अतिथियों ने छात्रों को आगामी जीवन में सफलता मिलने का आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं।विदाई समारोह का शुभारंभ बारहवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओ को तिलक लगाकर किया गया। जूनियर छात्रों ने विदाई गीत गाए और 12वीं कक्षा के बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पं अशोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत के साथ संयम और अनुशासित तरीके से परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को अपना कर्म पूरी लगन और तत्परता से करना चाहिए। इससे सदैव अच्छा और संतोष प्रदान करने वाला परिणाम मिलेगा। स्कूल के प्राचार्य ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय भारतीय मूल्यों और संस्कारों के साथ बेहतर शिक्षा के अवसर सदैव प्रदान किए हैं।इस दौरान एबीईओ घनश्याम सिंह,राजीव प्रताप सिंह, हिमन्ती पाल, शालनी चौबे,अश्विन कुशवाहा, परशुराम यादव,पंकज,पूजा,नगमा खातून,साध्वी,अंशु,प्रज्ञा गुप्ता,कनेश्वर पाटिल सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।