पप्पू जायसवाल
बिहारपुर .राजस्व विभाग में भ्र्ष्टाचार की सभी हदे पार होने लगी है…खास कर पटवारी आर आई तो बिना पैसा लिए कोई काम करते नही यह जग जाहिर है और इस पर किसी का अंकुश भी नही है।पर रिश्वत के रूप में नया और दिलचस्प मामला सामने आया है।जिसमे एक आरआई साहब सम्बन्धित व्यक्ति से नो महीने से मालिश करवा रहे है। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो आर आई साहब की जमीर जगी तो उक्त व्यक्ति का काम सम्भव हुआ।मामला दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर का है जहाँ के समल नाम के एक गरीब व्यक्ति के पुत्री के नाम अभिलेख दुरूस्त करने का आदेश मई महीने में तहसीलदार द्वारा दिया गया जिसे लेकर ग्राम कोलुहा का समल राम पिछले 9 महीने से बिहारपुर स्थित आर आई के दफ्तर का चक्कर काट रहा है। जहाँ आर आई महोदय उससे सेवा शुल्क के रूप में मालिश करा कर वसूल रहे थे पर काम तब भी नही हो पा रहा था। इसी बीच एक शख्स ने मालिश कराते वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया जिससे आर आई साहब को कुछ जमीर जगी तो बताया जा रहा है कि ग्रामीण का कार्य कर दिया गया है