सूरजपुर. संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर ग्राम पंचायत रूनियाडीह में आयोजित की गई है। शिविर का उद्घाटन ग्राम के मुखिया इजराईल खान की मुख्य अतिथ्य, श्रवण कुमार सिंह ग्राम पंचायत के सरपंच व कामेश्वर राजवाड़े उप सरपंच के विशिष्ट अतिथ्य व संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सुनिल कुजुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र पर माल्यापण कर किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने स्वयं सेवकों को अनुशासन, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण अपने अनुभव बताते हुये प्रेणात्मक जानकारी दी। इस शिविर में कुल 52 शिविरार्थी भाग ले रहें है। शिविर के प्रथम दिवस में स्वयं सेवकों को आठ समूहों में बांट कर ग्राम के विभिन्न गलियों की साफ-सफाई कर लोगों को साफ-सफाई के साथ रहने की प्रेणा दी गई। नव निर्मित गोड़पारा 1 के आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर के आस-पास मिट्टी भराई कर समतलीकरण का कार्य किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी. राजवाड़े द्वारा प्रेणात्मक प्रसंग संबंधी कहानियों के माध्यम से स्वयं सेवकों में आत्मविश्वास जागृत करने का कार्य किया गया। प्रति दिवस के दिनचर्या अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी परेड, व्यायाम आदि किये गये। इस वर्ष के शिविर का थीम “ग्रामीण विकास के युवा” है, जिसे साकार करने के लिये सभी स्वयं सेवक उत्साहित हैं। यह जानकारी ओ० पी० राजवाड़े ने दी है।