भैयाथान. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व बस्तर संभाग में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा चक्का जाम तथा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस विषय को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी भारत सिंह सिसोदिया सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने जमकर कोसते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने आपको कुर्सी पर बैठाई थी आज उसी जनता का विश्वास आपने खो दिया है।केंद्र की सरकार तो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास हेतु राशि दे रही है लेकिन भूपेश बघेल दीवार की तरह खड़े होकर 16 लाख आवास नही देने के लिए अड़े रहे। जिसमे यहां के विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी सहभागी हैं जो किसी पाप से कम नहीं है।प्रधानमंत्री आवास हमारा अधिकार है जिसे कांग्रेस सरकार ने रोक रखा है। गरीब माता का चूल्हा बारिश के पानी से बुझ जाये, कच्चे घर के मरम्मत में हर साल गरीब परेशान रहे, बंदर छानी में कूदें और खपरैल सारे टूट जायें इन सभी बातों से आपका और आपकी सरकार का सरोकार नहीं है।कांग्रेस और अंग्रेज की नीति एक समान है जिसके कारण बस्तर संभाग में कांग्रेस सरकार की संरक्षण में चार भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या बीते एक माह में नक्सलियों ने कर दी है जो 2002 की तरह नक्सली हत्या सहित राजनीतिक हत्या की याद दिला रही है।सत्यनारायण सिंह, हुबलाल सिंह, परमेश्वरी राजवाड़े, रामू गोस्वामी, गिरीश गुप्ता, शीतल गुप्ता मार्तंड साहू, सुभाष राजवाड़े, राजेश तिवारी, मोहन शर्मा, महेश्वर पैकरा व सुनील साहू व अभिषेक गुप्ता ने किया।इस दौरान बलराम सोनी, राजीव प्रताप सिंह, रविंद्र भारती, शांतनु गोयल, रामबाई देवांगन, नेहा तिवारी, अमन प्रताप सिंह,सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।