सूरजपुर. कोयला की अफरा-तफरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये आरोपी ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर करते थे कोयला की अफरा-तफरी. पूरा मामला 6 जून 2022 की है SECL गायत्री खदान से ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 का अज्ञात चालक 27980 मिट्रिक टन कोयला कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रूपये का लोड करके अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ ले जाने हेतु निकला था जो वहाँ नही पहुँचा.पतासाजी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक चालक व कोयले का पता नहीं चलने पर ग्राम गेतरा निवासी अहिबरन सिंह ने कोतवाली थाना में शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस टीम ने उड़ीसा व उत्तरप्रदेश के ट्रांसपोर्टरों से उक्त मामले में बारीकी से जानकारी ली गई और साइबर सेल की भी मदद लेते हुए पतासाजी करने के बाद ग्राम खाने आजमपुर, थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी प्रदीप कुमार पिता रामभवन उम्र 32 वर्ष की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसे पकड़ा और पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.07.22 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 का नंबर प्लेट को फर्जी तरीके से ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 3981 में लगाकर गायत्री खदान से मुन्ना सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह पिता भारत भूषण सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी वसुंधरा बिहार गोधनपुर अम्बिकापुर के कहने पर कोयला को गंतव्य स्थान न ले जाकर अम्बिकापुर में ईट भट्टा में बिक्री करना बताया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त ट्रक यूपी 61 एटी 3981 को जप्त कर आरोपी प्रभाकर सिंह उर्फ मुन्ना एवं प्रदीप कुमार के द्वारा कोयला अफरा-तफरी करना पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया है।