5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूलों में ताला लगाकर शिक्षक आंदोलन पर रहे…

मुंगेली. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेश के सभी स्कूलों में ताला लगाकर शिक्षक आंदोलन पर रहे । वहीं मांग पूरा नही होने पर प्रदेश सरकार को चेतावनी भरे लहजे में शिक्षकों ने कहा है कि प्रदेश सरकार मांग को अगर नही मानती है तो प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक आगामी समय मे स्कूल पुनः बंद कर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले जाएंगे ।  छ ग शिक्षक एलबी संवर्ग ने आज अपने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिले के सभी स्कूलों में ताला लगाकर आज एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन किए । तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के  नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दिए है कि अगर प्रदेश सरकार शिक्षकों की मांग जल्द नही मानती है तो आने वाले समय मे शिक्षक स्कूलों में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे । शिक्षक संघ के संजय उपाध्याय ने अपने मागों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भले ही पुरानी पेंशन योजना बहाल कर देने की घोषणा कर दिए हैं , किन्तु सेवा काल की गणना 2018 से कर रही है । जिसका अभी रिटायर होने वाले शिक्षकों को लाभ नही मिल पा रहा है । शिक्षकों की मांग है कि उनके प्रथम नियुक्ति तिथि जब वे शिक्षाकर्मी के रूप में भर्ती हुए थे तब से उनका सेवाकाल की गणना किया जाए । ऐसे ही पेंशन निर्धारण हेतु केंद्र सरकार की तरह न्यूनतम20 वर्ष की सेवा काल की अवधि निर्धारित किया जाए । जबकि छ ग सरकार इसके लिए 33 वर्ष निर्धारित किया है ।  सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए । साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति व वेतनमान का निर्धारण किया जाए । ops/ Nps निर्धारण हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन हेतु समय सीमा में तीन माह की वृद्धि किया जाए ।  इन सभी मांगो को रखते हुए शिक्षकों ने आज स्कूल बंद कर अपनी मांग रखे , तथा प्रदेश सरकार को उनके चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में किए गए वादे याद दिलाते हुए चेतावनी दिए हैं कि सरकार जल्द उनकी मांग नही मानती है तो आने वाले समय मे प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों में ताला जड़कर प्रदेश भर के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे ।  धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुचे तहसीलदार शेखर पटेल ने कहा कि शिक्षकों की मांग सरकार स्तर का है । अतः उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजने की व्यवस्था कर दिया जाएगा ।