बारात से लौट रही पिकअप पेड़ से टकराई.. 30 से ज्यादा घायल…

सूरजपुर- बारात से लौटते हुए तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कई लोग घायल है जिसमे महिला बच्चे भी शामिल है.
महुली गांव से पिकअप से बेदमी बारात पहुची थी.आज सुबह बेदमी से लौटते तेज रफ्तार पिकअप शंकर चौक के पास पेड़ से जा टकराई, उसमे सवार ताश की पत्ते की हवा में उड़कर सड़क पर बिछ गई, जिसमे कई लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है हालांकि सभी घायलों को ओड़गी स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर 20 से ज्यादा गंभीर घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।
35 से ज्यादा थे सवार..
बताया जा रहा कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66,61419 में 35 से ज्यादा बाराती सवार थे जिसमें महिला बच्चे भी रहे, आज सुबह 8 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ..