राजेश सोनी
सूरजपुर.जिले के दो अलग अलग स्थानों में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत हो गई तो वही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है जिनमे से 2 की हालत गभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. घटना से शादी की ख़ुशी मातम में बदल गया. पहली घटना बेदमी गांव के शंकर चौक की है जहाँ पर बाराती वाहन तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी जिसमे सवार 17 लोग घायल हो गए जिन्हें ओड़गी स्वास्थ केंद्र लाया गया उपचार उपरांत जिला अस्पताल भेज दिया गया जहाँ पर उपचार किया जा रहा है.
दूसरी घटना बसदेइ चौकी के बंजा गांव की है बारात से लौट रही स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार सोनू 30 वर्ष कुरवा, ऋषभ 27 वर्ष कुंम्दा निवासी की मौत हो गई तो वही 2 की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. दोनों सड़क दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर स्वास्थ अमला पूरी मुस्तैदी से उपचार में लगा रहा,खुद डॉ o अजय मरकाम डॉक्टरों की टीम के साथ लगे रहे, इस दौरान अस्पताल में परिजनों सहित रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही।