नगरीय निकायों में श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन 23 फरवरी से 6 मार्च तक… वार्डों में लगाया जा रहा शिविर…

सूरजपुर. सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, अटल नगर रायपुर के निर्देश अनुसार  जिले में अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों का मण्डल अन्तर्गत पंजीयन कर सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु 55000 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही ऐसे पंजीयन जिसकी नवीनीकरण वैद्यता समाप्त हुए एक माह से एक वर्ष तक हो चुके है. उनसे सम्पर्क कर तत्काल नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण किया जाना है। जिसके परिपालन में जिले के समस्त नगरीय निकायों में 23 फरवरी से 06 मार्च तक पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु डाटा एण्ट्री ऑपरेटर एवं सहायक के रूप में नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।