अवैध कोयला के कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही…9 टन कोयला सहित एक गिरफ्तार…

सूरजपुर. अवैध कोयला के कारोबार पर पुलिस ने कार्यवाही की है निरंतर जारी है। 108000 हजार रूपये कीमत के 9 टन कोयला सहित एक आरोपी को रामानुजनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि तिवरागुड़ी निवासी मोहन साहू के द्वारा अपने चिमनी ईट भट्ठे में चोरी का कोयला अवैध रूप से एकत्रित करके रखा है। जिस पर पुलिस मोहन साहू के चिमनी ईट भट्ठे पहुंची जहां अवैध कोयला करीब 9 टन कीमत करीब 108000/- रूपये का पाया गया, ईंट भट्ठा संचालक मोहन साहू से कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन साहू को गिरफ्तार किया गया।