सूरजपुर. गत दिवस कुदरगढ़ में स्वर्णकार समाज की हुई बैठक में नगर के प्रेमशंकर सोनी को सर्वसम्मति से कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।प्रेमशंकर सोनी भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी है।यह मनोनयन सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी व अध्यक्ष शिवराज सोनी ने किया है ताकि सूरजपुर जिले में संघटन को मजबूती मिल सके और संघ गतिशील हो सके।बैठक में सुरेश सोनी,शिवराम सोनी,रघुनाथ सोनी,कृष्ण कुमार सोनी,बलराम सोनी,धरम सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।प्रेमशंकर के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों में भारी हर्ष व्याप्त है और अपनी शुभकामनाएं दी है।