सूरजपुर. जिला चिकित्सालय में आज मरीज मोहर साथ उम्र 86 वर्ष निवासी पम्पानगर ब्लॉक रामानुजनगर निवासी जिसकी एक महीने पूर्व वाये कूल्हे की हड्डी टूट गई थी जिसे डॉक्टरों ने उचित निश्चेतना विधि द्वारा ऑपरेशन कर कृत्रिम धातु का गोला लगाया गया है जिसमे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार साहू, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. निकिता विपुल एवं समस्त ओ.टी. स्टाफ के 2 घण्टे के अथक प्रयास से जटिल शल्य पूरा किया गया। जिला चिकित्सालय में इस तरह का यह तीसरा जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया है। इस तरह के जटिल आपरेशन पहले मेडिकल कालेजों एवं बड़े अस्पतालों में ही किये जाते थे जो कि सूरजपुर वासियों के लिये राहत भरी खबर है।