जिले में 56 मतदाताओं को मिलेगा होम वोटिंग की सुविधा… निर्वाचन कार्य पर तैनात 567 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के लिए किया आवेदन…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के अंतर्गत सूरजपुर जिले में होम वोटिंग का प्रथम चरण 01 मई व द्वितीय चरण 03 मई को निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापना किया गया है। इसके के लिए विधानसभा वार संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के आवक-जावक शाखा (कक्ष क्र. ए-6/5) के प्रथम कक्ष में मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है और डाक मतपत्र से मतदान हेतु 04, 05 व 06 मई की तिथि का  निर्धारण किया गया है।  होम वोटिंग के लिए 56 मतदाता एवं डाक मतपत्र के लिए 567 मतदाता ने आवेदन किया है।