जिले के 587984 मतदाताओ के लिए 728 मतदान केंद्र, 15 आदर्श, 25 संगवारी…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी की जा रही है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 728 मतदान केन्द्र है।  इन  मतदान केन्द्रों में 15 आदर्श, 25 संगवारी  मतदान केंद्र बनाए गए है।  इन 25 संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारी होंगे। उक्त 25 संगवारी मतदान केन्द्र विधानसभा प्रेमनगर में 10, भटगांव में 10 एवं  प्रतापपुर में 05 मतदान केन्द्र शामिल है। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल 587984 मतदाता है एवं 18 से 19 वर्ष के 20732 मतदाता, अस्सी प्लस  के 5603 मतदाता व पीडब्लूडी के 6708 मतदाता है