सेवानिवृत्त शैक्षिक समन्वयक का शिक्षकों ने किया सेवा सम्मान…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. संकुल केन्द्र केतका में संकुल शैक्षिक समन्वयक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केतका के शिक्षक वीरेंद्र राम पैकरा के सेवानिवृत्ति उपरांत शिक्षकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक गिरिवर यादव ने बताया कि आमंत्रित अतिथि गण भानु प्रताप चंद्राकर बीईओ सूरजपुर ,मनोज मण्डल बीआरसी ,एबीईओ सुनील पोर्ते, प्राचार्य जे.आर.शांडिल्य,बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े,ने परम्परा अनुसार विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संकुल शैक्षिक समन्वयक राकेश शुक्ला ने अपने स्वागत उदबोधन में शिक्षक श्री पैकरा को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि सेवानिवृत्ति पश्चात भी पैकरा जी अपने सेवा अनुभव से संकुल के शिक्षकों का मार्गदर्शन कराते रहेंगे।प्रधानपाठक गण मनमोहन सिंह, रामपाल सिंह,अशोक कुमार,रामकुमार सिंह,राहुल ठाकुर ने अपने -अपने अनुभवों का स्मरण कर शिक्षक पैकरा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना की। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर एवं बीआरसी मनोज मण्डल ,ए बी ओ सुनील पोर्ते ने शिक्षक वीरेन्द्र राम पैकरा के शिक्षाविभाग को लगभग 40वर्ष दी गई सेवा के लिए विभाग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपेक्षा व्यक्त किया की सेवानिवृत्ति के उपरांत भी श्री पैकरा एक मार्गदर्शक के रूप में समाज में शिक्षा की ज्योत अनवरत जलाए रखने में अपनी भागीदारी बनाए रखेंगे। संकुल केतका में कार्यरत साथी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षक पैकरा के कार्य- व्यवहार का स्मरण करते हुए स्मृति चिन्ह एवं साल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री पैकरा अपने उदबोधन में शिक्षक साथियों के स्नेह और सम्मान को ही अपनी सेवा का प्रतिफल बता इस अविस्मरणीय पल को जीवन भर  सहेज कर रखने की बात कह भावविभोर हो गए।कार्यक्रम के समापन उदबोधन में संकुल प्रभारी शिवमंगल सिंह ने  आमंत्रित अतिथियों,संकुल के समस्त प्रधानपाठकों,शिक्षक /शिक्षिकाओं को स्वस्थ परम्परा के निर्वहन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।