तीन दिन चला राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान…कोरिया ज़िले में 93,484 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की….

राजेश सोनी

बैकुंठपुर कोरिया-प्रदेश में तीन दिन चले पल्स पोलियो अभियान के तहत बैकुंठपुर ज़िले में 93,000 से ज्यादा बच्चोंको पोलियो की दवा पिलाई गई । पहले दिन 19 जनवरी को 81,000 बच्चों , दूसरे दिन 9,600 से ज्यादा  बच्चों और तीसरे दिन 2,839 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई ।इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। कोरिया में 87,000 से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य दिया गया था  जिसकी तैयारी ब्लॉक स्तर की गई थी । एनसीसी के कैडेट पल्स पोलियो अभियान स्थल पर सहयोगियों के रूप में रहे ।डॉ. योगेश्वर सिंह सराठिया, जिला टीकाकारण अधिकारी ने बताया ज़िले मे टीकाकरण दल द्वारा 78,903 बच्चों को बूथ पर दवा पीलाकर प्रतिरक्षित किया गया।वही दल द्वारा दूसरे दिन और तीसरे दिन घरों का भ्रमण किया गया । जिसमें दूसरे दिन 98,657 घरों में भ्रमण कर 8,653 बच्चों को दवाई पिलाई गई और तीसरे दिन 29,516 घरों का भ्रमण कर 2,499 बच्चों को घर भ्रमण दल द्वारा दवा पिलाई गई ।भारत को 2014 में पोलियो मुक्त करार दिया गया था लेकिन विश्व के तीन देश (पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, और नाइजीरिया) में पोलियो का संक्रमण अभी भी जारी है । इसमें से दो देश पड़ोसी देश है इस कारण पोलियो का खतरा भारत में हमेशा बना रहता है ।ज्ञात रहे कुल 885 टीकाकरण बूथ में 79 पर्यवेक्षको की निगरानी में 2,984 बूथ टीम सदस्यों के माध्यम से  87,000 से ज्यादा बच्चों का लक्ष्य था जिनमें पटना के निर्धारित158 बूथ में 0 से 5 वर्ष आयु के  23,090 बच्चें, मनेन्द्रगढ के  निर्धारित177 बूथ में 23,825 बच्चें, सोनहत के निर्धारित 100 बूथ में 7,063 बच्चे,खडगवो के निर्धारित278बूथ में 19,149 बच्चे,जनकपुर के निर्धारित172 बूथ में 14,850 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उपस्वस्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, में   पोलियो की दवा दी जानी थी ।ट्रांजिट टीम के द्वारा 14 ट्रांजिट स्थल में 46 टीम सदस्य अभियान में भागीदारी निभाकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाना था ।