जिले मे कोरोना के मरीज मिलने के बाद हालात बेकाबु……

Rajesh soni

सूरजपुर जिले मे रोज कोरोना के मरीज मिलने के बाद हालात बेकाबु होते नजर आ रहे हैं यहां का सौ बिस्तर कोविड अस्पताल फूल हो चूका है एैसे में एसईसीएल का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है,,,आपको बता दें मुख्यालय का कोविड अस्पताल फूल होने के बाद जिला प्रषासन ने बिश्रामपुर में एसईसीएल के सेंट्रल अस्पताल को नया कोविड अस्पताल के लिए अधिग्रहण किया है,,,,जिसके बाद एसईसीएल के श्रमिक संगठन इसका विरोध करते हूए आंदोलन की चेतावनी दी है,,,संगठन के इस रवैये पर ये कयास लगाये जा रहें हैं की पर्दे के पीछे कहीं ना कहीं एसईसीएल प्रबंधन तो नहीं है,,,वहीं दूसरी ओर जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग ने एसईसीएल अस्पताल को फिलहाल तो कोविड अस्पताल बना दिया है,,,दूसरी तरफ श्रमिक संगठन सेंट्रल अस्पताल को कोविड अस्पताल से मुक्त नहीं करने पर सात तारीख से खदान बंद करने की चेतावनी दी है।