ब्रेकिंग

आकाशीय बिजली का कहर से किशोर की हुई मौत, आधा दर्जन घायल...

शराब के नशे में झूमता मचलता पुलिस का आरक्षक, बीच सड़क गाड़ी खड़ी,झूमता रहा...

एक युवती के दो रूप, दो विभागों में है पदस्थ,एक मे शिक्षिका तो दूसरे में पोस्टमेन, दोनों जगह से मिल रहा वेतन...

ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

जनदर्शन में लापरवाही, शिकायत के बाद शुरू औपचारिकता मात्र...

सूचना

मौत : आकाशीय बिजली का कहर से किशोर की हुई मौत, आधा दर्जन घायल...

Pappu Jayswal

Sun, Sep 14, 2025

सूरजपुर. आकाशीय बिजली का कहर से 17वर्षीय किशोर की मौत हो गई तो वही आधा दर्जन घायल हो गए। जिले के पाल केवरा गांव में आज सुबह 10 बजे विवाद निपटाने के लिए पंचायत सभा आयोजित की गई थी। जिसमे ग्राम सरपंच,सचिव, जनपद सदस्य के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे। उसी दौरान गांव का 17 वर्षीय विजय चेरवा किराना दुकान से पानी लेने मोटरसाइकिल से गया था हुआ था उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कहर के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में सरपंच, सचिव और जनपद सदस्य भी कुछ देर के लिए मूर्छित हो गए, हालांकि बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई। हादसे के बाद घायलों को तत्काल इलाज नहीं मिल पाया। नजदीकी छतरंग स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक ही नर्स पदस्थ है, लेकिन उसके हड़ताल पर चले जाने से केंद्र बंद पड़ा हुआ था। न डॉक्टर उपलब्ध थे और न ही अन्य स्टाफ। वहीं 108 एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। अंततः महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से गंभीर घायलों को सोनहत अस्पताल ले जाया गया। हादसे ने न केवल एक परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को भी उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और एंबुलेंस सेवा की नाकामी पर गहरा आक्रोश जताया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें