ब्रेकिंग

एक युवती के दो रूप, दो विभागों में है पदस्थ,एक मे शिक्षिका तो दूसरे में पोस्टमेन, दोनों जगह से मिल रहा वेतन...

ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

जनदर्शन में लापरवाही, शिकायत के बाद शुरू औपचारिकता मात्र...

BSNL टावर तीन साल से शोपीस, नेटवर्क चालू न होने से ग्रामीणों में आक्रोश...

महुली उप स्वास्थ्य केंद्र लचर व्यवस्था,स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान

सूचना

नुआखाई पर्व : खैरगढ़ी की महिलाओं ने भोजली का किया धूमधाम से विसर्जन..

Rajesh Soni

Thu, Aug 28, 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़. नुआखाई पर्व की रौनक इस बार खैरगढ़ी गाँव में खास अंदाज में देखने को मिली। गाँव की महिलाओं ने आस्था और उत्साह से भोजली का बिसर्जन किया। डीजे की थाप पर झूमती-नाचती महिलाएं जब गाँव की गलियों से गुज़रीं तो मानो पूरा माहौल उत्सवमय हो उठा। सुबह से ही महिलाओं ने भोजली को बड़े ही स्नेह और श्रद्धा के साथ सजाया। हरी-भरी भोजली की झाँकी को फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से अलंकृत किया गया। इसके बाद दोपहर होते ही महिलाएं समूह बनाकर गीत गाती हुई, थिरकते कदमों के साथ डीजे बाजे पर नाचते-गाते बिसर्जन यात्रा के लिए निकलीं। रास्ते भर वातावरण में उमंग और उल्लास गूँजता रहा। छोटे-बड़े सभी ग्रामीण इस अनोखे नज़ारे को देखने घरों से बाहर निकल आए। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी थीं और नुआखाई पर्व की खुशियाँ एक-दूसरे के साथ बाँटती नज़र आईं। बुजुर्गों का कहना है कि भोजली का पर्व प्राचीन परंपरा का हिस्सा है। यह न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की एकता, सहयोग और सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक भी है। पहले के समय में भोजली के गीत और खेल गाँव-गाँव में अलग ही उत्साह का संचार करते थे, आज भी महिलाएं इस परंपरा को पूरे उत्साह के साथ जीवित रखे हुए हैं। विसर्जन स्थल पर पहुँचते ही महिलाओं ने ताल-धुन और गीतों के बीच भोजली को जल में प्रवाहित किया और आने वाले साल में गाँव की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को नुआखाई पर्व की शुभकामनाएँ दीं और भाईचारे का संदेश दिया।खैरगढ़ी में भोजली विसर्जन का यह नज़ारा ग्रामीण संस्कृति की सुंदर झलक पेश करता है। एक ओर नुआखाई पर्व की खुशियाँ और दूसरी ओर भोजली की परंपरा—दोनों ने मिलकर पूरे गाँव को उत्सवमय बना दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें