ब्रेकिंग

250 वृद्धजनों का हुआ सम्मान,वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

55 फीट का रावण होगा दहन व शोभायात्रा रहेगा आकर्षण..

साधु राम विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ स्काउट-गाइड कैंप

55 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन,नगर में निकलेगी प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा...

ठाडपाथर में बड़ा हादसा – आकाशीय बिजली चपेट छात्र की मौत, दो साथी घायल..

सूचना

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : 250 वृद्धजनों का हुआ सम्मान,वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Pappu Jayswal

Wed, Oct 1, 2025

सूरजपुर. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन सूरजपुर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूलन सिंह मरावी शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के लगभग 250 वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।विधायक श्री मरावी ने कहा कि वृद्धजन हमारे मार्गदर्शक हैं। उनकी देखभाल सरकार और समाज दोनों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन के लिए लगातार योजनाओं को मजबूत बना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना और श्री रामलला दर्शन योजना से जिले के बुजुर्गों के लाभान्वित होने की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा ने कहा कि वृद्धजन दिवस हमें अपने माता पिता और अन्य बुजुर्गों की प्रति दायित्वों की याद दिलाता है। माता-पिता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है। उनके दिए संस्कारों से ही हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने अपील की कि समाज के सभी लोग वृद्धजनों का सम्मान करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि जिला प्रशासन बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को गंभीरता से लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते समय में एकल परिवार की प्रवृत्ति के कारण माता-पिता की देखभाल में कठिनाई हो रही है, ऐसे में समाज को आगे आकर वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक, रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,मुरली मनोहर सोनी, मुकेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले, सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें