ब्रेकिंग

250 वृद्धजनों का हुआ सम्मान,वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

55 फीट का रावण होगा दहन व शोभायात्रा रहेगा आकर्षण..

साधु राम विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ स्काउट-गाइड कैंप

55 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन,नगर में निकलेगी प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा...

ठाडपाथर में बड़ा हादसा – आकाशीय बिजली चपेट छात्र की मौत, दो साथी घायल..

सूचना

बेहाल उपस्वास्थ्य केंद्र : महुली उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला, मरीज बिना इलाज वापस जाते मरीज...

Pappu Jayswal

Mon, Sep 15, 2025

सूरजपुर. चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला महुली उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए अब नाम मात्र का साबित हो रहा है। यहां दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एक पुरुष और एक महिला) पदस्थ हैं, लेकिन सोमवार को केंद्र बंद रहने से कई मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। इलाज कराने पहुंचे ऊन प्रसाद और अशोक कुमार जायसवाल सहित कई मरीज निराश होकर लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र हमेशा बंद रहता है और डॉक्टर या स्टाफ की अनुपस्थिति आम बात बन चुकी है। महुली पहाड़ी अंचल है जहां पन्डो जनजाति के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। इन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी कहा जाता है। इन गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए महुली उप स्वास्थ्य केंद्र ही नजदीकी सहारा है, लेकिन केंद्र की लापरवाही के कारण मरीजों को 5 से 7 किलोमीटर दूर से आने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, इलाज के लिए ग्रामीणों को सीमावर्ती मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला तक जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि महुली उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से संचालित किया जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और उन्हें पड़ोसी राज्य का रुख न करना पड़े। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने व्हाट्सएप पर छुट्टी की जानकारी दी थी, लेकिन छुट्टी स्वीकृत नहीं है। इस लापरवाही पर दोनों का तीन दिन का वेतन काटा जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी। अक्सर इस केंद्र में इसी तरह की अनियमितता बनी रहती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें