ब्रेकिंग

250 वृद्धजनों का हुआ सम्मान,वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

55 फीट का रावण होगा दहन व शोभायात्रा रहेगा आकर्षण..

साधु राम विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ स्काउट-गाइड कैंप

55 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन,नगर में निकलेगी प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा...

ठाडपाथर में बड़ा हादसा – आकाशीय बिजली चपेट छात्र की मौत, दो साथी घायल..

सूचना

21 वर्षों की परंपरा के अनुरूप : 55 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन,नगर में निकलेगी प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा...

Pappu Jayswal

Sat, Sep 27, 2025

सूरजपुर. विगत 21 वर्षों की परंपरा के अनुरूप जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल परिसर स्थित अग्रसेन स्टेडियम में सूरजपुर सेवा समिति के द्वारा दशहरा महोत्सव के अवसर पर विशाल रावण दहन व प्रभू श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, राम-रावण संवाद व धमाकेदार आतिशबाजी को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल व सचिव रामकृष्ण ओझा व नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े ने बताया कि 02 अक्टूबर को सायं आठ बजे स्टेडियम ग्राउंड में रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया जायेगा और भाव आतिशबाजी होगी। इसके पूर्व अग्रसेन भवन से भगवान श्रीराम की भव्य व विशाल झांकी नगर के समस्त मार्गों से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेगी। जहां प्रभू श्रीराम का सपरिवार पूजा-अर्चना कर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में विशालकाय रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद में हुई बैठक में समिति के थलेश्वर साहू, सुनील अग्रवाल, पुनित गुप्ता, श्रवण चौरड़िया, सुरेन्द्र राजवाड़े, अजय अग्रवाल, प्रमोद तायल, नीरज तायल, प्रदीप गुप्ता, श्रवण जैन, रौनक जैन, अंकित गर्ग, कैलाश अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, गुलशन साहू, दिनेश साहू, तोयात्मा राजवाड़े, उपेन्द्र ठाकुर, मनीष जायसवाल, राघवेन्द्र ठाकुर सहित नगर की समस्त दुर्गा पूजा समितियां दशहरा महोत्सव को लेकर सक्रिय हैं। वहीं हजारों की तादाद में जुटने वाले ग्रामीणों व शहरवासियों के साथ पूरे जिले से पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लिए समिति के द्वारा जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जबकि दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा की जाने वाली तैयारियां भी प्रारंभिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सूरजपुर का दशहरा महोत्सव अंचल के बड़े पर्व के रूप में विख्यात है और अग्रसेन स्टेडियम में प्रति वर्ष दशहरे में 20 हजार से उपर लोगों की उपस्थिति रहती है। इस बार शोभायात्रा की तैयारियां भी व्यापक व वृह्द रूप से की जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें