स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर : साधु राम विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ स्काउट-गाइड कैंप

Pappu Jayswal
Mon, Sep 29, 2025
सूरजपुर. जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था साधु राम विद्या मंदिर में दिनांक 26 से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय द्वितीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर का आयोजन हुआ। जिसका समापन विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल तथा एस.एस.सी. समिति के चेयरमैन सुनील कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय ने की।शिविर में 4 स्काउट्स के दल एवं 1 गाइड के दल ने हिस्सा लिया। यह पूर्णतः आवासीय शिविर था। जिसमें बच्चों ने सुबह 6 बजे व्यायाम से लेकर देर रात तक कैंप फायर की रोचक गतिविधियों तक निर्धारित समय-सारिणी का पालन किया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने गांठ बांधने की तकनीक, आपदा की स्थिति में स्कार्फ का प्रयोग, सहयोग एवं सेवा भावना जैसी उपयोगी विधाओं का अभ्यास किया। सबसे महत्वपूर्ण, उन्होंने अनुशासन और संतुलित जीवन जीने की कला को आत्मसात किया।प्रथम दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर का संचालन मुख्य प्रशिक्षक ओमेश गुर्जर द्वारा किया गया। सहायक प्रशिक्षकों के रूप में सुरेश कुमार, संजय सिदार, संगीता यादव एवं सोन कुवर ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को स्काउटिंग का इतिहास, उद्देश्य एवं अनुशासन की महत्ता से अवगत कराया और शिविर की उपयोगिता समझाई। विशेष रूप से शिविरार्थियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित सूरजपुर के प्रसिद्ध एस. आर.वी. एम. डांडिया महोत्सव में स्वयंसेवक के रूप में सेवाएँ प्रदान कीं, जिससे बच्चों में सेवा-भाव और जिम्मेदारी की भावना का और अधिक विकास हुआ। वही सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस शिविर की सराहना करते हुए बच्चों को अपने आशीर्वचन दिया व गरबा नाइट में स्काउट एवं गाइड के ड्यूटी को देखते हुए काफी प्रभावित हुए।समापन समारोह में डायरेक्टर राहुल अग्रवाल एवं प्रबंधन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की शिविर में सीखी गई प्रत्येक शिक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा बने। जब विद्यार्थी इन आदर्शों को अपनाएंगे, तभी वे समाज में एक अनुशासित एवं आदर्श नागरिक के रूप में अपनी पहचान बना सकेंगे। शिविर के समापन समारोह पर अभिभावकों ने भी इस शिविर की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार से ऐसे रचनात्मक एवं जीवनोपयोगी शिविर निरंतर आयोजित करने का अनुरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन