ब्रेकिंग

250 वृद्धजनों का हुआ सम्मान,वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

55 फीट का रावण होगा दहन व शोभायात्रा रहेगा आकर्षण..

साधु राम विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ स्काउट-गाइड कैंप

55 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन,नगर में निकलेगी प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा...

ठाडपाथर में बड़ा हादसा – आकाशीय बिजली चपेट छात्र की मौत, दो साथी घायल..

सूचना

आफत की बारिश : लगातार बारिश से घर गिरा, परिवार बेघर राहत व मुआवज़े की मांग

Pappu Jayswal

Fri, Sep 19, 2025

सूरजपुर। जिले के ओडगी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी (ए) के आश्रित ग्राम चोगा में लगातार हो रही बारिश ने एक ग्रामीण परिवार पर कहर ढा दिया।गांव के निवासी कमलेश कुमार साहू का मकान शुक्रवार को बारिश की वजह से अचानक ढह गया।हादसे के वक्त घर के पास बंधी गाय और बकरी बाल-बाल बच गईं। दीवार गिरते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुँचे। हादसा इतना बड़ा था कि मकान का अधिकांश हिस्सा मलबे में बदल गया और परिवार अब खुले आसमान तले रहने को मजबूर है।

बरसात से बढ़ा खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी वजह से कच्चे और जर्जर मकानों की दीवारें गलकर गिरने लगी हैं।

कई घरों में दरारें पड़ गई हैं।

हर बारिश के बाद ग्रामीण दहशत में रात बिताने को मजबूर हैं।छोटे बच्चों और बुजुर्गों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक कोई राहत या सहायता नहीं पहुँची।लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ़ बरसात के बाद हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाता है, लेकिन समय रहते कोई मदद या बचाव के इंतज़ाम नहीं करता।

मुआवज़े की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कमलेश कुमार साहू के परिवार को तत्काल मुआवज़ा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें।साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जर्जर मकानों का सर्वे कराया जाए, जिससे समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें