लापरवाही : 15 से होगी धान खरीदी, सड़क बंद होने की आशंका से ग्रामीणों में नाराजगी,दो वर्षों से जारी प्रशासनिक मनमानी...
Pappu Jayswal
Fri, Nov 7, 2025
चांदनी बिहारपुर. धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीण इस बार भी सड़क बंद होने की आशंका से चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से धान खरीदी शुरू होते ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क में गड्ढा खोद देते हैं और आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाता है।इस दौरान खरीदी समाप्त होने तक सड़क बंद रहती है, जिससे हजारों लोगों को परेशानी होती है।
यह सड़क चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के कोल्हूआ होकर मध्य प्रदेश सिंगरौली बैढ़न मार्केट को जोड़ती है।इसी मार्ग से रोजाना महुली, कोल्हूआ, चोगा, करौटी ‘ए’, खोहीर, रामगढ़, उमझर, रसौकी, जूडवनीया, बैजनपाठ, लूल्ह, तेलाईपाठ, भून्डा, कछवारी और मोहरसोप जैसे गांवों के ग्रामीण आना-जाना करते हैं।यह मार्ग न केवल व्यापार के लिए बल्कि इलाज, शिक्षा और सरकारी कामकाज के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस स्थान पर बैरियर लगाया जाता था और पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी तैनात रहते थे।उस समय सड़क चालू रहती थी और निगरानी भी होती थी।लेकिन अब पिछले दो सालों से बैरियर हटाकर सड़क में गड्ढा खोद दिया जाता है,जिससे पूरे क्षेत्र का संपर्क टूट जाता है और लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग 10 से 12 हजार लोगों की जीवनरेखा है।हर दिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से बैढ़न मार्केट तक पहुंचते हैं, लेकिन प्रशासनिक मनमानी के कारण उनका रोजमर्रा का जीवन बाधित हो रहा है।लगातार समस्या के विरोध में क्षेत्र की करौटी ‘ए’, उमझर, खैरा, कान्तिपुर और शाहिद ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने
कलेक्टर और एसडीएम सूरजपुर को ज्ञापन...
ज्ञापन में सरपंचों ने लिखा है कि “धान खरीदी के दौरान सड़क को खोदकर बंद न किया जाए। सड़क को पहले की तरह चालू रखा जाए, केवल बैरियर लगाया जाए और यहां अधिकारियों तथा कर्मचारियों की तैनाती की जाए।”ग्रामीणों ने कहा कि धान खरीदी व्यवस्था के नाम पर हर साल सड़क बंद करना जनता के साथ अन्याय और प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है।उन्होंने जिला प्रशासन से स्पष्ट मांग की है कि इस वर्ष 15 नवंबर से शुरू हो रही खरीदी अवधि में सड़क को न तो खोदा जाए और न ही आवागमन बाधित किया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी सड़क में गड्ढा खोदकर रास्ता बंद किया गया,तो वे एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन