नशामुक्त अभियान : चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का पहला नशामुक्त गांव बनने की ओर, ग्राम पंचायत करौटी ए के सरपंच गजमोचन सिंह की अनोखी पहल..
Pappu Jayswal
Fri, Oct 24, 2025
सूरजपुर. जिले के विकासखंड ओडगी अंतर्गत चांदनी बिहारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत करौटी ए इन दिनों एक नई और प्रेरणादायक मिसाल पेश कर रही है। पंचायत के सरपंच गजमोचन सिंह ने गांव को पूरी तरह नशामुक्त बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया है।
यह पहल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र की पहली ऐसी कोशिश है, जहां पूरे गांव को नशे से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सरपंच गजमोचन सिंह ने “नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो” अभियान की शुरुआत की है और ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
गजमोचन सिंह का कहना है “नशा व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार को तोड़ देता है।अगर हमारा गांव नशामुक्त होगा, तो हर घर खुशहाल होगा, बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगे और समाज मजबूत बनेगा।”इस अभियान के तहत पंचायत में सामूहिक शपथ कार्यक्रम, जागरूकता रैली, और जनचर्चा आयोजित की जा रही हैं। ग्रामीण भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।अगर यह पहल सफल होती है, तो ग्राम पंचायत करौटी ए चांदनी बिहारपुर क्षेत्र की पहली नशामुक्त पंचायत बनकर एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी, जिसे आगे चलकर जिले और प्रदेश स्तर पर अपनाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन